दर्शन एसएफ एक्सप्रेस (12494) डिरेल

दर्शन एसएफ एक्सप्रेस (12494) डिरेल
X

दिल्ली - मुंबई रेलवे ट्रैक पर हजरत निजामुद्दीन से पुने के लिए चलने वाली दर्शन एसएफ एक्सप्रेस (12494) डिरेल हो गई। रतलाम से दाहोद सेक्शन के बीच ट्रैक पर चट्‌टान गिरने की वजह से ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। घटना किलोमीटर नंबर 600/25 पर आज सुबह 6.49 बजे की है। इस कारण दिल्ली - मुंबई रेल रूट बाधित हुआ है। इस रूट से जाने वाली ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर रोका गया है।

Next Story