महाकालेश्वर मंदिर में बदली दर्शन व्यवस्था, अब गणेश मंडपम से दर्शन कर रहे श्रद्धालु
श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को कम समय में अच्छे दर्शन हो सकें, इसीलिए मंदिर के दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब श्रद्धालु नंदी हॉल के रैंप के स्थान पर नवग्रह मंदिर के सामने से होकर कार्तिकेय मंडपम में पहुंच रहे हैं और यहां से गणेश मंडपम मैं बाबा महाकाल के दर्शन कर रहे हैं।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि शुक्रवार शाम से दर्शनार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सामान्य दर्शनार्थी के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। दर्शनार्थी श्री महाकाल महालोक से प्रवेश कर फैसिलिटी सेंटर से होते हुए नवग्रह मंदिर के सामने से होते हुए कार्तिकेय मंडप पहुंचेंगे, फिर गणेश मंडप के बैरिकेड से दर्शन कर निर्गम रैंप से मंदिर परिसर से प्रस्थान कर रहे हैं। शुक्रवार से ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।
शिखर की हुई आकर्षक सजावट
श्रावण मास में महाकाल मंदिर में विशेष तैयारियां चल रही हैं। अब तक श्री महाकाल मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के घूमने पर रोक लगी हुई थी, जिसे अब हटा दिया गया है और आम लोगों के लिए इसे खोल दिया गया है। मंदिर मैं आकर्षक सजावट के साथ ही शिखर की भी रंगबिरंगी लाइटों से सजावट की गई, जिससे कि शाम होते ही यह रोशनी से जगमग कर रहा है।