दर्शना बनी राष्ट्रीय वंचित लोकमंच की प्रदेश विधि सलाहकार
X
By - Bhilwara Halchal |19 April 2023 9:59 AM GMT
चित्तौड़गढ़ । राष्ट्रीय वंचित लोकमंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश देसाई ने बताया कि राष्ट्रीय वंचित लोकमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन विष्णु देव सर्वटे ने चित्तौड़गढ़ निवासी एडवोकेट दर्शना आर्य को संगठन में नियुक्ति प्रदान करते हुए राजस्थान प्रदेश की विधि सलाहकार के पद पर मनोनीत किया है। एडवोकेट दर्शना आर्य ने संगठन में आने वाली समस्त कानूनी कार्यवाही में अपनी ओर से निःशुल्क सेवाऐं देने का भरोसा दिलाया व संगठन में पूरी निष्ठा से कार्य करने की जिम्मेदारी भी ली ।
Next Story