ओराई मध्यम सिंचाई परियोजना के जल उपभोक्ता संगम के चुनाव की तिथि निर्धारित
X
By - Bhilwara Halchal |25 Feb 2023 5:35 PM IST
चित्तौड़गढ़। ओराई मध्यम सिंचाई परियोजना के जल उपभोक्ता संगम के चुनाव कार्यक्रम की तिथि निर्धारित कर दी गई है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता जल संसाधन खंड चित्तौड़गढ़ राजकुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान सिंचाई प्रणाली के प्रबंधन में कृषकों की सहभागिता अधिनियम 2000 व नियम 2002 के अंतर्गत कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव करवाए जा रहे हैं। उक्त सिंचाई परियोजना के प्रथम चरण में 8 जल उपभोक्ता संगम का गठन किया जाएगा। शेष रहे 7 जल उपभोक्ता संगम का चुनाव द्वितीय चरण में कराया जाएगा।
जल उपभोक्ता संगम के प्रथम चरण में अध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन हेतु 10 मार्च को नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। आवश्यकता होने पर 13 मार्च को मतदान कराया जाएगा। मतदान एवं नामांकन प्रक्रिया संबंधित जल उपभोक्ता संगम कार्यालय पर पूर्ण की जाएगी। इस कार्यक्रम हेतु अधिसूचना अधिशासी अभियंता जल संसाधन खंड चित्तौड़गढ़ द्वारा जारी की गई है।
Next Story