बेटी और प्रेमी की फावड़े से काटकर हत्या,थाने में किया पिता ने सरेंडर
बदायूं। बिल्सी के गांव परौली में मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद फावड़ा लेकर थाने पहुंचे पिता ने खुद को सरेंडर कर दिया। घटनास्थल पर कई अधिकारी पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परौली निवासी सचिन (20) पुत्र सूरजपाल हिमाचल प्रदेश में काम करता था। उसका काफी समय से गांव की ही नीतू (19) पुत्री महेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि सचिन शनिवार को ही हिमाचल प्रदेश से घर आया था। मंगलवार सुबह करीब चार बजे नीतू अपने घर से तैयार होकर सचिन के घर की ओर गई थी। तभी उसके पिता महेश और परिवार के अन्य लोगों ने देख लिया। पिता फावड़ा लेकर उसके पीछे-पीछे पहुंच गया और उसने सचिन के घर के दरवाजे के सामने ही नीतू पर जानलेवा हमला कर दिया। सचिन ने उसे बचाने की कोशिश की थी। महेश ने उस पर भी फावड़े से हमला कर दिया और दोनों की वहीं फावड़े से काटकर हत्या कर दी।
इसके बाद पिता फावड़ा लेकर बिल्सी थाने में सरेंडर हो गया। दोनों परिवार अलग-अलग जाति के हैं। सचिन धुना और नीतू कोरी जाति से है। इसकी सूचना पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी देहात राम मोहन सिंह और सीओ समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव परौली में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की फावड़ा से काटकर हत्या कर दी है। आरोपी पिता ने थाने में सरेंडर कर दिया है। इस मामले में एफआईआर करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।