बेटी और पत्नी की लोहे के रॉड से पीट पीटकर हत्या, नाती को लेकर आरोपी फरार
कुशीनगर से एक डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी बेटी और पत्नी की लोहे के रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी। मर्डर के बाद आरोपी पति अपने नाती को लेकर घर से फरार हाे गया। जब आसपास के लोगों ने घर के बाहर तक खून बहता देखा तो उन्हें इस हत्याकांड की जानकारी हुई। ये वारदात रामकोला थानाक्षेत्र के फुलवरिया मगरिब गांव की है।
लोगों ने इस हत्याकांड की सूचना फौरन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पूरे घर में चारों तरफ सिर्फ खून ही खून बहा पड़ा था। इतना ही नहीं, खून इतना बहा था कि बहकर दरवाजे से बाहर आ रहा था। पुलिस ने मां बेटी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, आरोपी इंद्रजीत अली सुबह खेत में गया था। जब वह घर लौटा तो छह साल का नाती समीर रो रहा था। जब इंद्रजीत ने नाती से पूछा तो उसने बताया कि पड़ोस में खेलने चला गया तो नानी ने डांटा और मारा भी। इतना सुनते ही इंद्रजीत आग बबूला हो गया। इसी बात पर उसने पत्नी जखरुन निशा के सिर पर रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इसी बीच जब बेटी रुबीना मां को बचाने आई तो उसके भी सिर पर प्रहार कर दिया। दोनों शवों को कमरे में छिपाकर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।
आरोपी इंद्रजीत की दो बेटियां और दो बेटे हैं। दोनों बेटे बाहर कमाते हैं। बड़ी बेटी की शादी हो गई है और वह पति के साथ दिल्ली रहती है। नाती समीर को वह चार महीने पहले ही दिल्ली से घर लाया था। एक न्यूज वेबसाइट को SHO अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।