बेटी ने 5 लाख की सुपारी देकर करवा दी पिता की हत्या
महाराष्ट्र के नागपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 35 वर्षीय बेटी ने अपने ही पिता की हत्या की सुपारी देकर हत्या करवा दी। नागपुर ग्रामीण पुलिस ने भिवापुर (Bhiwapur) के पेट्रोल पंप मालिक दिलीप (Dilip Sontakke) की हत्या करवाने के आरोप में उनकी बेटी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने अपने पिता की हत्या के लिए कथित रूप से 5 लाख रूपये की सुपारी दी थी। 17 मई को नागपुर-नागभिद हाईवे (Nagpur-Nagbhid Highway) पर स्थित पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश हमलावरों ने दिलीप पर 15 बार चाकू से वॉर किया। जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि पेट्रोल पंप मालिक दिलीप की बेटी प्रिया माहुरटले (Priya Mahurtale) इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी है। जांच में पता चला कि दिलीप के विवाहेतर संबंध (Extramarital Affair) थे। दिलीप अपने कथित नाजायज रिश्ते का विरोध करने पर पत्नी और आरोपी बेटी समेत परिवार के अन्य लोगों को प्रताड़ित कर रहा था। इसलिए प्रिया ने अपने पिता को मरवाने का फैसला किया।
प्रिया को अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। बताया जा रहा है कि प्रिया का पति किशोर भी अपने ससुर के पेट्रोल पंप पर काम करता था। पुलिस ने कहा कि मृतक दिलीप अक्सर भिवापुर में रहने वाली दूसरी महिला के नाम पर अपनी संपत्ति ट्रांसफर करने की धमकी भी देता था।