बहू का आरोप- एमआर पति की मौत के बाद सास-ससुर ने फर्जी हस्ताक्षर कर 48 लाख रुपये हड़पे, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। विजय सिंह पथिक नगर की एक महिला ने अपने सास-ससुर पर करीब 48 से 50 लाख रुपये हड़प लेने का आरोप लगाया है। यह राशि परिवादिया के एमआर पति की मौत के बाद शिप्ला कंपनी से मृत्यु उपरांत होने वाले परिलाभ व बीमा की थी, जो परिवादिया के फर्जी हस्ताक्षर कर हड़प ली गई। सुभाषनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस ने बताया कि विजय सिंह पथिक नगर निवासी रचना सुवालका पत्नी स्व. निलेश सुवालका ने सुभाषनगर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पति का 25 जनवरी 23 को स्वर्गवास हो चुका है । वे, शिप्ला कंपनी में एमआर के पद पर कार्यरत थे । रचना का आरोप है कि उसके पति की मृत्यु के बाद ससुर कृष्ण गोपाल व सास मंजू देवी ने आपस में सांठगांठ कर सही तथ्य छुपा कर परिवादिया के फर्जी व जाली हस्ताक्षर करते हुए शिप्ला कंपनी से मृत्यु उपरांत होने वाले परिलाभ व बीमा राशि करीब 48 से 50 लाख रूपये प्राप्त कर हडप लिये। इसे लेकर उसने सास-ससुर को उलाहना दिया तो वे, उसे टॉर्चर करने लगे। रचना ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके पीहर में रहने के दौरान ही ससुर व सास ने उसके फर्जी कूटरचित हस्ताक्षर और शपथ पत्र तैयार करवाकर शिप्ला कंपनी को पेश कर पति के नाम से मोटी रकम क्लेम पास करवाकर हडप गये ।
रचना ने यह भी आरोप लगाया कि उसके चार साल के बेटे पार्थ का स्कूल के बाहर से उसके ससुर व सास ने अपहरण का प्रयास किया। परिवादिया ने रोकने की कोशि की तो ससुर ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने रचना की रिपोर्ट पर अपराध धारा 406, 420, 323, 341, 120 बी आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच एएसआई नरेश कुमार कर रहे हैं।
