दहेज के लिए बेटी को मार डाला, पति और सास को पुलिस ने गिरफ्तार किया

दहेज के लिए बेटी को मार डाला, पति और सास को पुलिस ने गिरफ्तार किया
X

गया. गया में ससुराल में गला दबाकर विवाहिता की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने पति और सास को को गिरफ्तार किया है। मृतिका की पहचान मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के डेमा गांव निवासी महादेव शर्मा की पुत्री नागमणि देवी (25) के रूप में हुई है। मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। घटना के संबंध में मृतिका के पिता महादेव शर्मा ने बताया उनके दामाद पिंटू शर्मा ने फोन पर जानकारी दी थी कि करंट लगने से आपकी बेटी की मौत हो गई है। जब परिजनों के साथ रोते बिलखते घर पहुंचा तो देखा बेटी मृत अवस्था में पड़ी है और शरीर पर कहीं भी बिजली के करंट के निशान नहीं थे। सिर्फ गर्दन पर गहरे घाव के काले निशान बने थे, जिसे देखते ही समझ गया था की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी। कई महीनो से पति समेत ससुराल वाले नगद दो लाख रुपए और बुलेट की मांग कर रहे थे। महादेव शर्मा ने बेटी नागमणि देवी की हत्या में पति समेत ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में पीडि़त ने बताया कि दहेज नहीं मिलने पर बेटी की हत्या कर दी गई है। दामाद पिंटू शर्मा, भाई सुनील शर्मा, भाभी रंजू देवी, सांस कौलेशवरी देवी और ससुर बेचू प्रसाद हत्याकांड में शामिल है। हालांकि लिखित शिकायत मिलने के बाद विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने मृतिका के पति पिंटू शर्मा को और सास कौलेश्वरी देवी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। इस संबंध में मगध विश्वविद्यालय थाना प्रभारी ने बताया कि मोरा मर्दाना गांव में 25 वर्षीय महिला नागमणि देवी की हत्या मामले में आरोपी बनाए गए पति पिंटू शर्मा और सास कौलेश्वरी देवी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Next Story