बेटी का हुआ अपहरण, घटना से आहत मां-बाप ने ट्रेन के आगे कूद दे दी जान

बेटी का हुआ अपहरण, घटना से आहत मां-बाप ने ट्रेन के आगे कूद दे दी जान
X

नासिक जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक तरफा प्यार करने वाले युवक ने 19 साल की लड़की का उसके माता-पिता के सामने अपहरण कर लिया। इस हैरान कर देने वाली घटना से आहत होकर माता-पिता ने अपनी जान दे दी।

जानकारी के मुताबिक, लड़की के अपहरण के घंटेभर के अंदर ही उसके माता-पिता ने ट्रेन के नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने संदिग्ध अपहरणकर्ता समाधान झनकर और उसके साथियों के खिलाफ देर रात अपहरण व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया।

 जानकारी के मुताबिक, आरोपी समाधान झनकर 19 वर्षीय युवती से एकतरफा प्यार करता था। इस वजह से वह बार-बार उसपर शादी करने का दबाव बना रहा था। रविवार दोपहर करीब 1 बजे युवती अपने माता-पिता के साथ दोपहिया वाहन से कही जा रही थी, तभी नासिक के घोटी-पांढुर्ली हाईवे पर चौपहिया वाहन से आए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की का अपहरण कर लिया।

इस दौरान विरोध करने पर लड़की के माता-पिता के साथ भी मारपीट की गई। अपनी बेटी के अपहरण से परेशान माता-पिता ने वारदात के एक घंटे के अंदर ही भगूर नानेगाव रेलवे ट्रैक पर गोदान एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।

Next Story