बेटी का हुआ अपहरण, घटना से आहत मां-बाप ने ट्रेन के आगे कूद दे दी जान
नासिक जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक तरफा प्यार करने वाले युवक ने 19 साल की लड़की का उसके माता-पिता के सामने अपहरण कर लिया। इस हैरान कर देने वाली घटना से आहत होकर माता-पिता ने अपनी जान दे दी।
जानकारी के मुताबिक, लड़की के अपहरण के घंटेभर के अंदर ही उसके माता-पिता ने ट्रेन के नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने संदिग्ध अपहरणकर्ता समाधान झनकर और उसके साथियों के खिलाफ देर रात अपहरण व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी समाधान झनकर 19 वर्षीय युवती से एकतरफा प्यार करता था। इस वजह से वह बार-बार उसपर शादी करने का दबाव बना रहा था। रविवार दोपहर करीब 1 बजे युवती अपने माता-पिता के साथ दोपहिया वाहन से कही जा रही थी, तभी नासिक के घोटी-पांढुर्ली हाईवे पर चौपहिया वाहन से आए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़की का अपहरण कर लिया।
इस दौरान विरोध करने पर लड़की के माता-पिता के साथ भी मारपीट की गई। अपनी बेटी के अपहरण से परेशान माता-पिता ने वारदात के एक घंटे के अंदर ही भगूर नानेगाव रेलवे ट्रैक पर गोदान एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।