उड़ते जहाज में 300 मेहमानों की मौजूदगी में करवाई बेटी की शादी

उड़ते जहाज में  300 मेहमानों की मौजूदगी में करवाई बेटी की शादी
X

दुबई शहर को यूं तो भव्य अंदाज में शादियों की मेजबानी करने और लक्जरी और उम्मीदों से परे अनुभव के लिए जाना जाता है। दुबई में होने वाली बिग फैट इंडियन वेडिंग हमेशा ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रही है। वहीं अगर ये शाही शादी अगर हवा में 300 मेहमानों की मौजूदगी में हो रही हो तो इसकी चर्चा होना लाजमी है।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और भारत में आभूषणों के कारोबार का जाना-माना नाम दिलीप पोपली ने शनिवार को अपनी बेटी की शादी का जश्न मनाया। शादी की सभी रस्में मोडिफाई किए गए एक स्पेशल बोइंग 747 विमान में हुईं। इस विमान ने दुबई से ओमान के लिए उड़ान भरी। तीन घंटे की इस खास उड़ान के दौरान ‘इन द स्काई सेरेमनी’ हुई। सिख परंपराओं के मुताबिक हुई इस शादी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में एंट्री के तौर पर भेजा जाएगा।

 इस रॉयल वेडिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक विवाह ब्रिगेड को विमान में ‘तूने मारी एंट्री…’ गाने पर नाचते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरी तरफ से दिलीप पोपले की बेटी विधि पोपले और हृदेश सैनानी की शादी होती दिखाई दे रही है। वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘यूएई के भारतीय व्यवसायी दिलीप पोपले ने 24 नवंबर को दुबई में एक प्राइवेट जेटेक्स बोइंग 747 प्लेन में अपनी बेटी की शादी करवाई।’ वहीं, शादी को लेकर दिलीप पोपले के दामाद हृदेश सैनानी ने कहा कि ‘मैं फ्लाइट में अपनी हाई-स्कूल लवर के साथ शादी करके बहुत खुश हूं। जेटेक्स सहित माता-पिता और बारी सभी को धन्यवाद। हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।’

Next Story