पांच दिन पहले मजदूरी जाने को निकले प्रौढ़ की जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश, फैली सनसनी

  पांच दिन पहले मजदूरी जाने को निकले प्रौढ़ की जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश, फैली सनसनी
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। 5 दिन पहले घर से मजदूरी जाने के लिए निकले प्रौढ़ की आज जंगल में पेड़ से लटकी लाश मिली। झड़ाना गांव क्षेत्र की इस घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। करेड़ा पुलिस ने राजकीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। प्रथमदृष्टया पुलिस इस घटना को खुदकुशी मान रही है। 
करेड़ा थाने के कार्यवाहक इंचार्ज एएसआई ताज मोहम्मद ने बीएचएन को बताया कि झड़ाना गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में मंगलवार को कुछ बच्चे पशु चराने गये थे। जहां इन बच्चों को एक व्यक्ति की पेड़ से लटकी लाश दिखाई दी। इससे ये बच्चे डर गये और वहां से भागकर अपने गांव झड़ाना पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश पेड़ से लटकी मिली। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर मृतक की पहचान झड़ाना निवासी नंदराम 45 पुत्री डालू बलाई के रूप में कर ली। 
थाना प्रभारी ने बताया कि नंदराम, करेड़ा में सेठ के यहां मजदूरी करने  प्रतिदिन पैदल ही अपने गांव से आता-जाता था। नंदराम 25 मई को घर से मजदूरी जाने के लिए निकला, जो न तो सेठ के यहां पहुंचा और न ही लौटकर घर आया। इसके चलते परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने अपनेस्तर पर नंदराम की तलाश की, लेकिन जब दो दिन बीत जाने के बाद भी नंदराम का पता नहीं चला तो उसकी पत्नी नारायणी ने करेड़ा थाने में 27 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 
पुलिस लापता नंदराम को तलाश कर ही रही थी कि आज उसकी लाश पेड़ से लटकी मिली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नंदराम की एक माह से मानसिक स्थिति थौड़ी खराब थी। अभी यह पता नहीं चल पाया कि वह किन कारणों से परेशान था और उसने यह कदम क्यूं उठाया। फिल्हाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाते हुये जांच शुरु कर दी। 

Next Story