सुबह सड़क किनारे मिला युवक का शव, फैली सनसनी, सड़क हादसे में मौत का हुआ खुलासा
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बड़लियास कस्बे के सोलंकियों का खेड़ा गांव में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की लाश सड़क किनारे पड़ी मिली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां युवक के शव की पहचान कर ली गई। परिजनों का कहना था कि युवक अपने नानी ससुराल गया था और अल सुबह लौटते समय ट्रैक्टर की टक्कर से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
बड़लियास पुलिस ने बीएचएन को बताया कि रविवार अल सुबह सूचना मिली थी कि बड़ला ग्राम पंचायत के सोलंकियों का खेड़ा गांव के कांदा रोड पर एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा है। सूचना पर थाना प्रभारी शिवचरण मौके पर पहुंचे। जहां युवक की लाश पड़ी थी। पुलिस ने जांच की तो मृतक के सिर पर चोट का निशान मिला। कपड़े भी अस्त व्यस्त थे। मृतक के पास से उसकी पहचान से संबंधित कोई भी दस्तावजे नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जिला अस्पताल स्थित शवगृह भिजवा दिया। बाद में जिला अस्पताल पहुंचे गोपाल भील ने शव की पहचान अपने भतीजे ईरांस निवासी बद्रीलाल उर्फ लाला 21 पुत्र नारायण भील के रुप में की।
गोपाल ने पुलिस को बताया कि बद्रीलाल कल अपने नानी ससुराल हासियास गया था और रविवार अल सुबह पैदल ही अपने गांव लौट रहा था। सौलंकियों का खेड़ा में कांदा रोड़ पर ट्रैक्टर ने बद्रीलाल को चपेट में ले लिया। उसकी मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।