लापता दस साल के बच्चे का खेत में मिला शव, गला काटकर की गई हत्या

लापता दस साल के बच्चे का खेत में मिला शव, गला काटकर की गई हत्या
X

अलवर के शाहजहांपुर कस्बे में रविवार सुबह खेत में करीब दस साल के बच्चे का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बच्चा शनिवार को शाम छह बजे पतंग उड़ाते समय लापता हो गया था। लापता बच्चे की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला काट कर हत्या कर दी। घटना के बाद बच्चे के शव को परिजनों ने उठाने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजनों ने शव उठा लिया। 

शाहजहांपुर कस्बे के बंजारा बस्ती निवासी दस वर्षीय अनिल पुत्र पांडू बंजारा शनिवार शाम घर से खेलते समय लापता हो गया था। रविवार सुबह उसका शव पास के खेत में पड़ा मिला। मृतक बालक अनिल के ताऊ रणजीत सिंह ने बताया कि उनके भाई पांडु का लड़का अनिल शनिवार शाम 6 बजे घर के पास पतंग उड़ाते समय लापता हो गया था। परिवार जन थोड़ी देर पहले ही उसे पतंग दिलाकर लाये थे। परिवार जनों के द्वारा बच्चे को काफी जगह ढूंढा गया, लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला। उसके बाद परिजनों ने बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। आज सुबह पास के एक खेत में बच्चे का शव मिला। बच्चे का गला किसी ने धारदार हथियार से काटा है। पेट में भी धारदार चाकू नुमा हथियार का घोंपा हुआ निशान मिला। जिससे पता लगा है कि किसी ने बच्चे की हत्या कर शव पास के खेत में डाल दिया। परिजनों ने बताया कि उन्हें किसी पर शक नहीं है। किसी से कोई रंजिश नहीं है। मृतक बालक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की मांग की।

Next Story