रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की क्षत-विक्षत लाश, खुदकुशी या हादसा, जांच में जुटी पुलिस
भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर रेल मार्ग पर मांडल क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक की कटी हुई क्षत-विक्षत लाश पाई गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। अभी यह पता नहीं चल पाया कि युवक ने खुदकुशी की है या वह हादसे का शिकार हुआ है। इसे लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मांडल चौकी प्रभारी चिराग खां कायमखानी ने बीएचएन को बताया कि मांडल रेलवे लाइन पर रेलवे किलोमीटर 121/8 के पास एक आदमी की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां अज्ञात युवक की ट्रेन से कटी क्षत-विक्षत लाश मिली। पुलिस ने 25-30 साल के युवक का शव कब्जे में लेकर छानबीन की। वह काला शर्ट जिस पर सफेद टिपकी वाली डिजाइन थी और काली जींस पहने हुये था। पेंट की जेब मे एक गिलोल और कुछ छोटे पत्थर के साथ ही एक स्वागत गोल्ड तम्बाकू की पुडिय़ा, जिस पर इंदौर का तरंग विजयावटी लिखा हुआ था। इसके आधार पर पुलिस ने शिनाख्त के प्रयास शुरु किये। इस दौरान पड़ोस के गांव भीलिया खेड़ा ( मालीखेड़ा राजपुरा ) के शिवा पुत्र रायमल भील ने मृतक की पहचान अपने जीजा पप्पू 37 पुत्र हीरालाल भील निवासी मलाण भीलवाड़ा हाल भीलिया खेड़ा के रूप में कर ली। शिवा का कहना है कि उसका जीजा पप्पू दो-तीन दिन से घर नहीं आ रहा था। वह सांईलीला फैक्ट्री में काम करता था, ऐसा उसने बताया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। अभी यह पता नहीं चल पाया कि पप्पू ने खुदकुशी की है या फिर वह हादसे का शिकार हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।