दंपती व बेटे पर लाठी व सरिये से जानलेवा हमला, हमलावर फरार, लड़की से बातचीत को लेकर हुआ झगड़ा

दंपती व बेटे पर लाठी व सरिये से जानलेवा हमला, हमलावर फरार, लड़की से बातचीत को लेकर हुआ झगड़ा
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के कृष्णा नगर में एक दंपती व बेटे पर दो भाइयों ने लाठी व सरिये से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान महिला का मंगलसूत्र भी गायब हो गया। घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीडि़त महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, कृष्णा नगर निवासी लक्ष्मी पत्नी सुरेश रैगर ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा राज रैगर शाम सात बजे घर के नजदीक चक्की से आटा लेने गया। वह, आटा लेकर घर लौट रहा था, तभी राज को साहिल अंसारी व उसके भाई ने आवाज लगाई। राज, साहिल व उसके भाई के पास गया। दोनों ने राज को जान से मारने की नियत से सरिये व लाठी से वार किया। राज के चिल्लाने पर उसका पिता व मां लक्ष्मी दौड़कर गये तो दोनों आरोपितों ने परिवादिया व उसके पति पर भी हमला कर दिया। हमले में परिवादिया के बेटे व पति के सिर में गंभीर चोट आई। खून बहने लगे। दोनों वहीं गिर गये। पड़ोसी राहुल व रोहन के साथ ही परिवादिया घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल ले गई, जहां उन्हें भर्ती करवाया गया। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि झगड़े के दौरान उसका मंगलसूत्र या तो नीचे गिर गया या आरोपित छीन ले गये। यह झगड़ा एक लड़की से बातचीत करने को लेकर हुआ है। लक्ष्मी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पति व बेटे को जान का खतरा है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर  अपराध धारा 307,323,341,34 भादस व 3(1)(आर)(एस), 3(2)(वी) एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जांच सीओ सिटी देशराज कर रहे हैं।  

Next Story