युवक पर लाठियों व सरियों से जानलेवा हमला

युवक पर लाठियों व सरियों से जानलेवा हमला
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। बागौर थाना सर्किल में एक युवक पर अन्य युवकों ने लाठियों व सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बागौर थाना प्रभारी अयूब खां ने बीएचएन को बताया कि आमली कॉलोनी  निवासी सुनीता पत्नी शंकर कंजर ने रिपोर्ट दी कि शशि पुत्र दल्लु सांसी व राहुल सांसी व दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी। सुनीता ने इन लोगों पर परिवादिया के बेटे शिवलाल कंजर पर लाठियों व सरियों से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। हमले में शिवलाल के सिर में गंभीर चोट आई है। उधर, पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया है। 

Next Story