चुपके से आई मौत: नाचते-नाचते जमीन पर लेट गया दूल्हे का भाई, फिर नहीं उठा

चुपके से आई मौत: नाचते-नाचते जमीन पर लेट गया दूल्हे का भाई, फिर नहीं उठा
X

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 24 वर्षीय दूल्हे के भाई की डीजे पर डांस के दौरान मौत हो गई। वह नाचते-नाचते जमीन पर लेट गया। साथी तब भी कुछ न समझ सके। काफी देर तक जब कोई हलचल नहीं हुई तो उसे उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी जान चली गई।उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 24 वर्षीय दूल्हे के भाई की डीजे पर डांस के दौरान मौत हो गई। वह नाचते-नाचते जमीन पर लेट गया। साथी तब भी कुछ न समझ सके। काफी देर तक जब कोई हलचल नहीं हुई तो उसे उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी जान चली गई।

 

तत्काल ही संजू के नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। दूल्हे के भाई की मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशियों में खलल पड़ गया। वहीं युवक के परिवारीजनों में चीत्कार मच गया।  चिकित्सकों ने बताया कि युवक को नाचते समय हार्टअटैक हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई। देर रात युवक के शव को कस्बा लाया गया। वहीं शादी में डांस और युवक की मौत का लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

Next Story