लम्पी बीमारी से 10 दिन से तड़प रही गाय की मौत

लम्पी बीमारी से 10 दिन से तड़प रही गाय की मौत

 आसींद Bherulal Gurjar

आसींद क्षेत्र के गागलास ग्राम पंचायत का मामला सामने आया देखा जाए ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की अनदेखी से 10 दिन से तड़प रही गाय कि सोमवार को मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ग्राम वासियों ने बताया कि रोज सरपंच, सचिव, पंचायत में आते हैं लेकिन गाय को अनदेखी करके निकल जाते हैं  यह गाय 10 दिन से लम्पी बीमारी से जूझ रही है। अभी तक पंचायत की ओर से गाय के इलाज नहीं करवाया गया ग्रामीण विष्णु कुमार शर्मा  ने बताया कि गांव के कुछ युवा गो सेवक गाय के उपचार के लिए सरपंच को बताया फिर भी पंचायत प्रशासन की ओर से कुछ भी सहयोग नहीं किया गया, और गांव के युवाओं का कहना है कि गांव में लम्पी बीमारी से करीबन 15 से 20 गाये मर चुकी हैं। उनको सभी युवाओं के सहयोग से गायों को जमीन में दफनाया गया लेकिन सरपंच की ओर से कुछ भी सहयोग नहीं किया गया इसीलिए ग्रामीण आक्रोश में है युवाओं का कहना है हेगे पंचायत प्रशासन ने गायों के इलाज के लिए कुछ नहीं किया तो, अब जितने भी गाये मरेगी उनको पंचायत के बाहर रखा जाएगा यह पंचायत प्रशासन की जिम्मेदारी होगी उस मौके पर दिनेश गुर्जर, भेरू लाल प्रजापत, विश्वास पंचोली, मुकेश गुर्जर, शिवराज वैष्णव, और समस्त गो सेवक टीम मौजूद रह

Read MoreRead Less
Next Story