लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की इजाजत
संसद के मॉनसून सत्र का आज पांचवां दिन है। लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। मणिपुर मुद्दे पर कांग्रेस और बीआरएस ने अलग-अलग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसे स्वीकार करते हुए चर्चा के लिए मंजूरी दे दी
नित्यानंद राय ने राज्यसभा में आगे कहा कि जनगणना में उन जातियों और जनजातियों की गणना की जाती है जिन्हें संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950 और समय-समय पर संशोधित संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश, 1950 के अनुसार विशेष रूप से अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के रूप में अधिसूचित किया गया है। भारत सरकार ने आजादी के बाद से जनगणना में एससी और एसटी के अलावा अन्य जाति-वार जनसंख्या की गणना नहीं की है।
जातिगत जनगणना को लेकर नित्यानंद राय ने राज्यसभा में दी जानकारी
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा कि जनगणना 2021 आयोजित करने का सरकार का इरादा 28 मार्च, 2019 को भारत के राजपत्र में अधिसूचित किया गया था। सरकार ने जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत जनगणना 2021 को दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया। पहले चरण के तहत अप्रैल-सितंबर, 2020 के दौरान हाउस लिस्टिंग और हाउसिंग जनगणना और दूसरे चरण नौ से 28 फरवरी, 2021 के दौरान जनसंख्या गणना। लेकिन कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण जनगणना 2021 एवं संबंधित क्षेत्रीय गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया।