अन्तर्राष्ट्रीय छात्रों के लिये भाषण प्रतियोगिता आयोजित

अन्तर्राष्ट्रीय छात्रों के लिये भाषण प्रतियोगिता आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को मेवाड़ विश्वविद्यालय में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय छात्रों के लिये भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। महाराणा प्रताप सेमिनार हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम का आरंभ कार्यक्रम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् अध्यक्ष डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे व अतिथियों का स्वागत मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ. अशोक कुमार गदिया द्वारा पारंपरिक ढंग से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आईसीसीआर के अध्यक्ष डॉ विनय सहस्त्र बुद्धे ने कहा कि भाषण एक कला है, जो विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी साबित होती हैं उन्होने जानकारी दी। कुलाधिपति डॉ. गदिया ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना को ध्यान में रखते हुए मेवाड़ विश्वविद्यालय में आज देश के नहीं वरन अन्य कई देशों के विद्यार्थी भी अध्ययनरत हैं और अलग-अलग के क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे है। इस अवसर पर प्रतिकुलपति आंनदवर्धन शुक्ल ने कहा कि विश्व गुरु कहलाने वाले भारत पर कई विदेशी संस्कृतियों वाले लोगों ने हमले किये, कई सदियों तक विभिन्न तरह के उतार-चढ़ाव आये। लेकिन हमारे देश के सपूतों ने भारत मां के आंचल पर कोई आंच नहीं आने दी इसीलिये आज भी पूरे विश्व में भारतवर्ष का नाम बड़े गर्व से लिया जाता है। भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘‘बीसवी सदी के मध्य में उपनिवेशवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की भूमिका’’ था। फाइनल राउंड में बांग्लादेश, नाईजीरिया, अमेरिका, नेपाल, आदि 14 देशों के भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायकों ने विजेताओं का चयन करते समय विषय वस्तु की प्रासंगिकता, विचारों का व्यवस्थितिकरण, अभिव्यक्ति का नियंत्रिकरण आदि विषयों के आधार पर परिणाम जारी किए। विजेताओं में प्रथम नाईजीरिया के इजोके माइकल ओबिना को 51 हजार रूपये, द्वितीय विद्यार्थी निनेजी क्लेरा सोचिमेजेम को 31 हजार तथा अमेरिका की इन्द्रकान्ति श्री प्रदा को एवं तृतीय बांग्लादेष के पृथला मोहिनी तथा नेपाल के यादव प्रिंस को 21 हजार रूपये का नगद पुरस्कार तथा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए। कार्यक्रम में मेवाड़ अभिव्यक्ति द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक मिश्रा, मेवाड़ एज्युकेशन सोसायटी के चेयरमैन गोविन्द लाल गदिया, अर्पित माहेश्वरी, मेवाड़ ग्रुप ऑफ डाॅ. अलका अग्रवाल, डी. के. शर्मा, हरीश गुरनानी, प्रो. आर राजा, उपकुलसचिव दीप्ति शास्त्री, प्रो. चित्रलेखा सिंह, प्रो. सोनिया सिंगला, प्रो. चेताली अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों सहित प्राध्यापका एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
 

Next Story