कोरोना बचाव हेतु काढ़ा एवं मास्क दवाईयां व परामर्श वितरण शिविर 22 से
X
By - Bhilwara Halchal |21 Sept 2022 7:02 PM IST
भीलवाड़ा ! श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति व आयुर्वेद अस्पताल, महात्मा गांधी के संयुक्त तत्वाधान में 22 सितम्बर 2022 से 24 सितम्बर 2022 तक प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक आयुष चिकित्सालय महात्मा गांधी परिसर में कोरोना बचाव हेतु परामर्श, काढ़ा व काढ़ा वितरण किया जायेगा।
अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि शिविर में डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. मोहिनी मीणा सभी को परामर्श देगें व सभी को मास्क भी निःशुल्क वितरित किया जायेगा।
Next Story