बदले मौसम के चलते वायरल व अन्य मौसमी बिमारियॉ के चलते काढ़ा वितरण
X
By - Bhilwara Halchal |1 March 2023 9:36 AM GMT
चित्तौडगढ। कलेक्ट्रेट चौराहा चित्तौडगढ पर चिकित्सा सेवा समिति चित्तौडगढ के सोजन्य से मौसमी बिमारियेां के बचाव हेतु लगभग 5500 से 6000 व्यक्तियों को काढा पिलाया जाएगा।
काढ़े में 17 से 18 जडी-बुटियों का उपयोग करते हुए सेवानिवृत वैद्य डॉ. योगेश व्यास व डॉ. सौरभ सिंह हाड़ा के निर्देशन में पुरस्कृत फोरम के अध्यक्ष बसन्तीलाल पंचोली व अध्यापक भूराराम कुम्हार द्वारा तैयार रोग प्रतिरोधक काढा वितरण किया जाएगा। चिकित्सा सेवा समिति चित्तौडगढ़ ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में काढे का सेवन करे जिससे रोग-प्रतिरोधक बिमारियों से निजात मिल सके।
Next Story