वर्ल्ड मास्टर्स ट्यूर टेनिस में दीपक बागोरा चेम्पियन बने

वर्ल्ड मास्टर्स ट्यूर टेनिस में दीपक बागोरा चेम्पियन बने
X

नाथद्वारा। टेनिस जगत में नाथद्वारा के लाल ने नगर का नाम रोशन किया । वर्ल्ड मास्टर्स ट्यूर टेनिस आईटीएफ  एमटी  200 केटेगरी में दीपक बागोरा ने सभी वरियता प्राप्त खिलाड़ियों को हराकर एकतरफा जीत हासिल की।जीत दर्ज करने बाद नाथद्वारा पहुंचने पर दीपक बागोरा का नगरवासियों ने भव्य स्वागत  किया गया। इकलाई और मेवाड़ी पगड़ी पहना कर बागोरा का खेल प्रेमियो ने मुंह मीठा कराया ।उदयपुर संभाग के एकमात्र प्लेयर दीपक बागोरा ने अपने प्रथम मैच में डॉ  रमेश तनगिरी नैनीताल को 6-0 6-0 से, दूसरे मैच में विकास सिंगल केरल को 6-0 6-0 से , तीसरे मैच में वेणुगोपाल मुम्बई को 6-0 6-0 से, चौथे मैच सेमीफाइनल में टूनामेंट में प्रथम वरीयता प्राप्त जतिन्दर गम्भीर  दिल्ली को 6-0 6-1 से हराकर टूर्नामेंट में तहलका मचा दीया।फाइनल मैच में दिल्ली के आशीष मालपानी को 6-0 6-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। नाथद्वारा का नाम टेनिस जगत में मशहूर किया।इस अवसर पर खेल प्रेमी प्रवीण सनाढय, योगेश पुरोहित, आलोक सनाढय , शेंकि गुर्जर व अविनाश सनाढय,गोपेश बागोरा ,दिनेश एम जोशी, रितेश जोशी, पियूष त्रिपाठी,संदीप झा,कमल जोशी, धर्मेन्द्र पालीवाल ने  खुशी जाहिर की।

Next Story