बारिश से बदला देहरादून का मौसम, पारा गिरने से बढ़ी ठंड; पहाड़ों में बर्फबारी

बारिश से बदला देहरादून का मौसम, पारा गिरने से बढ़ी ठंड; पहाड़ों में बर्फबारी
X

सोमवार को देर शाम बारिश होने के बाद मंगलवार को धूप खिली रही और दोपहर के बाद बादल छाने के बाद कुछ स्थानों पर बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया. बारिश के बाद शहर के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसकी वजह से ठंडक बढ़ गई. राजधानी में आज यानी बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने देहरादून-मोखमपुर में आज आंधी, बारिश और ओले पड़ने का पूर्वानुमान जताया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, देहरादून-मोखमपुर में गुरूवार को भी आसमानी बिजली गिरने के साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं आसपास के कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. हालांकि, शुक्रवार से देहरादून-मोखमपुर का मौसम सामान्य हो सकता है. बारिश के बाद देहरादून में न्यूनतम तापमान में कमी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों में देहरादून के अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना भी व्यक्त की है.

Uk Weather

जानिए कैसा रहेगा देहरादून-मोखमपुर का मौसम?

बुधवार 21 फरवरी को देहरादून मोखमपुर का मौसम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. आंधी के बाद मध्यम बारिश हो सकती है, ओले गिरने का पूर्वानुमान है.

गुरुवार 22 फरवरी को देहरादून मोखमपुर का मौसम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. दिनभर बादल रहेंगे, बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी.

शुक्रवार 23 फरवरी को देहरादून मोखमपुर का मौसम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. बादल छाए रह सकते हैं.

शनिवार 24 फरवरी को देहरादून मोखमपुर का मौसम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. आसमान साफ रहेगा.

रविवार 25 फरवरी को देहरादून मोखमपुर का मौसम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. आसमान साफ रहेगा.

सोमवार 26 फरवरी को देहरादून मोखमपुर का मौसम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. आसमान साफ रहेगा.

मंगलवार 27 फरवरी को देहरादून मोखमपुर का मौसम न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. आसमान साफ रहेगा.

पहाड़ों पर बर्फबारी निचले इलाकों में ओलावृष्टि के आसार

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है . जिस वजह से पिछले दो दिनों से प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आंधी, बारिश और ओले गिरने की खबरें आई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर 22 फरवरी तक जारी रह सकता है. इस वजह से पूरे प्रदेश में पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने बागेश्वर, रूद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों में चोटियों पर बर्फबारी होने के आसार जताए हैं. मैदानी इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावनाएं हैं. नैनीताल, हरिद्वार, टिहरी, चंपावत, ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है.

Next Story