दिल्लीः एलजी ने प्लास्टिक से मुक्ति के लिए 100 दिवसीय अभियान की शुरुआत की
दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के मकसद से शनिवार को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 100 दिवसीय अभियान की शुरुआत की। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से '100 डेज टू बीट प्लास्टिक' नामक अभियान शुरू किया गया है, जो 22 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवसी पर समाप्त होगा।
एमसीडी की ओर से जारी बयान के मुताबिक यहां सराय काले खां के बांसेरा में आयोजित कार्यक्रम में उपराज्यपाल ने लोगों को दैनिक जीवन में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ भी दिलाई। उपराज्यपाल ने अभियान के शुभंकर ‘निवारण दादी' का अनावरण किया।
सक्सेना ने कहा कि अब प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में चर्चा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि अब उद्देश्य यह है कि दिल्ली को हम कैसे प्लास्टिक मुक्त बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिना लोगों की सहभागिता के कोई अभियान सफल नहीं हो सकता।