दिल्ली पुलिस को मिली तीन शिकायतें, एबीवीपी ने किया ये बड़ा दावा

दिल्ली पुलिस को मिली तीन शिकायतें, एबीवीपी ने किया ये बड़ा दावा
X

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जेएनयू में पत्थरबाजी हुई होती तो किसी को चोट लगती। इस मामले में किसी की एमएलसी नहीं बनी है। दिल्ली पुलिस जेएनयू के बाहर तैनात हैं और स्थिति को नियंत्रण में रखा हुआ है।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हुए विवाद में दिल्ली पुलिस को तीन शिकायतें मिली हैं। इनमें से दो शिकायत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दी हैं और एक शिकायत आईसी घोष ने दी है। इस मामले में आईसा के एक छात्र की एमएलसी बनी है, जो कि पुलिस को मिल गई है। एमएलसी में छात्र को कोई अंदरूनी चोट नहीं लगने की बात कही गई है।



पुलिस ने शिकायतें ले ली हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। आईसी घोष ने कहा है कि अभी उसने प्रारंभिक शिकायत दी है वह विस्तार से लिखित शिकायत बुधवार दोपहर बाद देगी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जेएनयू में पत्थरबाजी हुई होती तो किसी को चोट लगती। इस मामले में किसी की एमएलसी नहीं बनी है। दिल्ली पुलिस जेएनयू के बाहर तैनात हैं और स्थिति को नियंत्रण में रखा हुआ है।

एबीवीपी का ये है दावा
जवाहर लाल नेहरू कैंपस में बीती रात हुए विवाद को लेकर एबीवीपी के एक छात्र गौरव ने दावा किया है कि वह अपने कई साथियों के साथ चाय पीने गया था तब लेफ्ट के छात्रों ने उन्हें जबरदस्ती पड़क लिया। छात्र गौरव दिल का मरीज है और हाथपाई से उसकी तबियत खराब हो गई थी।

 

Next Story