कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग पूरी

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग पूरी
X

 

 

मुंबई, 19 सितंबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गयी है।
कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘इमरजेंसी’ के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गयी है।फिल्म में आपातकाल लागू करने की घटना को केन्द्र में रखकर, उसके विभिन्न पहलुओं को उजागर किया जायेगा।
कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' का निर्देशन कर रही हैं।वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत,महिमा चौधरी श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और अनुपम खेर की भी अहम भूमिका है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ 25 जून 2023 को रिलीज होगी।

Next Story