अजमेर हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दिल्ली के युवक की मौत

X
By - Bhilwara Halchal |29 May 2023 3:24 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर हाइवे पर भदालीखेड़ा चौराहा से आगे पुलिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दिल्ली के एक युवक की मौत हो गई। मांडल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मांडल पुलिस ने हलचल को बताया कि सुल्तानपुरी, दिल्ली निवासी मोहम्मद इमरान 35 पुत्र मोहम्मद कय्यूम महागीर यहां भदालीखेड़ा चौराहे से आगे पुलिया के पास हाइवे पर आया, तभी अज्ञात वाहन ने मोहम्मद इमरान को चपेट में ले लिया। हादसे में वह हाइवे पर ही बेहौश हो गया। उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव, मृतक के छोटे भाई मोहम्मद अयूब महागीर को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
Next Story
