फर्जी मुखबिरी कर फसाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की मांग
चित्तौड़गढ़। बेंगू क्षेत्र के जयनगर पंचायत के गुणता के ग्राम वासियों ने सोमवार को जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर फर्जी मुखबिरी करने वाले अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की। ग्रामीणों द्वारा सौंपे ज्ञापन मंे अवगत कराया कि स्थानीय लाभचंद पिता हरलाल धाकड़ फर्जी मुखबिरी और झूठे मुकदमे दर्ज करने के आदि है। उसके द्वारा प्रायः ग्राम वासियांे को डोडा चूरा व अफीम किसी के भी यहा रखवाकर नार्कोटिक्स विभाग भीलवाड़ा की टीम के माध्यम से फंसाने की कार्यवाही की जाती रही है, लेकिन हर बार ग्रामवासियों की गवाही पर लाभचंद की हरकत उजागर हुई है, उसके बावजूद भी वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है। ज्ञापन में यह भी अवगत कराया गया कि गत 22 अगस्त को आदतन अपराधी लाभचंद द्वारा सार्वजनिक रूप से भैरूलाल जटिया, कैलाश भील के सामने धमकी दी कि बालकिशन धाकड, अनिल उर्फ दिनेश तेली, पप्पूलाल धाकड़, कन्हैयालाल, शिवलाल आदि को दो दिन में डोडा चूरा के मुकदमें में फसा देगा। इसी कड़ी मंे उसने 23 अगस्त की रात्रि को शम्भूलाल के खेत पर तीन कट्टे डोडा चूरा के मक्के में छीपाकर मुखबिर बनते हुए नार्कोटिक्स विभाग को बुलाकर होटल संचालक शंभूलाल धाकड़ को विभागीय कार्यवाही में फंसा दिया, लेकिन ग्राम वासियों द्वारा भीलवाड़ा नार्कोटिक्स कार्यालय में पहुंचकर सही जानकारी देने पर उसे छोड़ दिया गया। इससे पूर्व भी उक्त व्यक्ति द्वारा कई अन्य लोगों के साथ भी इस तरह की कार्यवाही की गई है, ऐसी स्थिति में आरोपी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई। ज्ञापन देने के लिये देने के लिये आये ग्राम वासियो में कन्हैयालाल, छगनलाल, लीलाशंकर, लेहरूलाल, जगदीश, ईश्वर, अशोक, पप्पूलाल सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।