युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कार्यवाही की मांग
चितौड़गढ़। बेंगू नगर में गत 9 अगस्त को बाबुलाल सोनी की पुत्री हर्षिता ने कतिपय लोगों के डराने धमकाने व अभियुक्त अखिलेश जैन छाबडा द्वारा उससे शादी करने का दबाव बनाने से उसके डिप्रेशन में आकर आत्महत्या के मामले में कार्यवाही नहीं होने पर समाज के लोगों ने बुधवार को जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। घनश्याम बुकन ने बताया कि हर्षिता संस्कारवान, होनहार और पढने में बहुत ही होशियार थी। जैसे ही परिवार को इस बात का पता चला कि हर्षिता ने डिप्रेशन मंे आकर आत्महत्या की है। उसका दाह संस्कार करने के बाद सभी लोग श्मशान से सीधे थाना बेंगू पहुंच लिखित मंे सूचना देकर अभियुक्तगण के विरूद्व एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया लेिकन थानाधिकारी ने रात 11 बजे ए.एस.पी. रावतभाटा के कहने पर एफआईआर दर्ज की। इस प्रकार ऐसे गम्भीर प्रकरणों मंे समय पर एफआईआर दर्ज नही करना पुलिस की अकर्मण्यता को दर्शाता है। ऐसे पुलिस अधिकारी के विरूद्व भी उचित कार्यवाही करने की समाज मांग करता हैं। सम्पूर्ण बेंगू कस्बा में लगातार धरना प्रदर्शन, मशाल जुलुस, निकल रहे है व कई जिलो से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिये गये है। अभियुक्तगण प्रिन्स पिता नरेश बाबेल, अर्पित पिता परमेश्वर सनाढ्य, मोनु कुमार पिता नेमीचन्द पेाखरना, अभिलेश पिता राजकुमार छाबडा निवासी बेंगू को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही कर सख्त सजा दिलाने की मंाग की गई। जिससे ऐसे जघंय अपराध की पुनरावृति न हो एवं बालिकाएॅ आत्म सम्मान के साथ जीवन जी सके, उन्हंे मजबूरन ऐसे कदम नही उठाने पडे। इस अवसर पर अशोक कुमार बुकण, गोपाललाल सोनालिया, मनोहरलाल सोनी, श्रवणकुमार सोनी, नवीन रूणवाल, राजकुमार, शम्भुलाल, गोविन्द मलेण्डिया, शांतिलाल रमेश सोनिवाल, राजेश मलेण्डिया, रामपाल, रामपाल, भरत कुमार उपस्थित थे।