VIDEO थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर समयोजित करने की स्वीकृति व आदेश जारी करने की मांग

VIDEO थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर समयोजित करने की स्वीकृति व आदेश जारी करने की मांग
X

भीलवाड़ा जमनालाल तेली
थर्ड ग्रेड टीचर (Third Grade Teacher) पर समायोजित किए गए प्र.शा.स. कर्मचारियों ने अभी तक स्वीकृति और आदेश की पालना नहीं होने पर जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) को ज्ञापन सौंपा।
गंगापुर हायर सेकंडरी स्कूल के प्राध्यापक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि 10 नवंबर 2021 के अनुसार उनकी प्रथम नियुक्ति प्र.शा.स. पद पर की गई थी। बाद में उन्हें थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर समायोजित किया गया लेकिन अभी तक इस संदर्भ में विभाग की ओर से कोई आदेश व स्वीकृति जारी नहीं होने से उन्हें आर्थिक (Economically) रूप से नुकसान हो रहा है। आदेशों के अनुसार करीब 25 कार्मिकों को थर्ड ग्रेड टीचर का पे स्केल देने का निर्णय हो चुका है लेकिन विभाग की ओर से आदेश व स्वीकृति जारी नहीं करने से उन्हें आर्थिक (Economically) नुकसान हो रहा है। विभाग को एसीपी भेजे एक महीने से ज्यादा हो चुका है। ऐसे में इन सभी कार्मिकों ने आज जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन (Memorandum) देकर आदेश व स्वीकृति जारी करने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्मिक मौजूद थे।

Next Story