डी एम एफ टी कोष से कमरे निर्माण की मांग
![डी एम एफ टी कोष से कमरे निर्माण की मांग डी एम एफ टी कोष से कमरे निर्माण की मांग](https://bhsite.hocalwire.in/images/placeholder.jpg)
भीलवाड़ा BHN . चंद्रशेखर आजाद नगर में राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय माली खेड़ा में विद्यार्थियों के लिए कमरे कम होने के कारण बैठने की व्यवस्था नहीं है पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि इसी वर्ष विद्यालय का दसवीं से 12वीं में क्रमोन्नत हुआ है इस समय वर्तमान में लगभग 400 छात्र छात्राएं अध्यनरत है परंतु कमरे कम होने के कारण बैठक व्यवस्था में भयंकर समस्या आ रही हैं जिला कलेक्टर को पत्र देकर विद्यालय में चार कमरे एवं एक हॉल का निर्माण डी एम एफ टी कोष से करवाने की पुरजोर मांग की है ताकि विद्यार्थियों की समस्या का समाधान हो सके। शर्मा ने बताया कि अंग्रेजी मीडियम होने के कारण कई अभिभावकों ने बच्चे बच्चों का एडमिशन सरकारी विद्यालय में करवाया है जिससे बच्चों की संख्या अधिक हो चुकी हैं इस समस्या बाबत पूर्व में भी एक बार ज्ञापन दिया जा चुका है पुनः पत्र देकर समस्या का समाधान करवाने की मांग की गई