हादसे की निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही की मांग, ज्ञापन सौंपा

हादसे की निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही की मांग, ज्ञापन सौंपा
X

निम्बाहेड़ा। नगर पालिका द्वारा चित्तौडग़ढ़ मार्ग पर निर्माणाधीन स्वागत द्वार में हो रहे घटिया स्तर के कार्य व लापरवाही के चलते रविवार को शटरिंग गिरने से हुए हादसे की जांच एवं घायल मजदूरों को मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
ज्ञापन देने से पहले पूर्व मंत्री कृपलानी सहित भाजपा नेताओं ने जिला चिकित्सालय पहुंच घायल मजदूर से कुलक्षेम पूछी एवं उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
निम्बाहेड़ा उपखण्ड़ अधिकारी रमेश सिरवी पुनाडिय़ा को सौंप गए ज्ञापन के माध्यम से भाजपा नेताओं ने मांग की कि नगर पालिका निम्बाहेड़ा के द्वारा नगर में करवाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में काफी घटिया स्तर के करवाए जा रहे हैं। इन कार्यों में भ्रष्टाचार होने के कारण इनकी गुणवत्ता भी मापदण्डो के अनुसार नही हो पा रही है। इसी के चलते रविवार को चित्तौडग़ढ़ मार्ग पर नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन द्वार की छत गिर गई और हादसे में मजदूर घायल हो गए।
भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर से मांग की कि इस हादसे की निष्पक्ष जांच कर सम्बंधित दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने के साथ ही नगर पालिका निम्बाहेडा द्वारा नगर में चल रहे अन्य निर्माण कार्यो, जिनकी गुणवत्ता निम्न स्तर की है, उनकी भी जांच कर ऐसे कार्यों पर रोक लगाई जाए।
ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने मांग की कि रविवार को हुए हादसे में घायल श्रमिकों का सम्पूर्ण उपचार व उनके परिवार को आर्थिक सहायता भी दिलवाई जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, नगर अध्यक्ष एवं पार्षद नितिन चतुर्वेदी, सुरेश खेरोदिया, जगदीश माली, आरती शर्मा, अतुल सोनी, प्रेम बाहेती, गजेन्द्र सिंह, अविनाश गोठवाल, नगर उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़, महेन्द्र जाखड़, पूर्वी मण्डल युवा मोर्चा संयोजक शैलेष अहीर, संजय शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल शर्मा, संजय सुराणा आदि मौजूद रहे।

Next Story