बजरी मामले मंे निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग

बजरी मामले मंे निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग
X


चित्तौड़गढ़। राजपूत समाज के प्रबुद्ध राजपूत जनों की उपस्थिति में जौहर भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में गत 18 जुलाई को कतिपय रेत माफियों द्वारा की गई गुण्डागर्दी एवं आगजनी करने तथा स्थानीय पुलिस, प्रशासन से राजपूत समाज का प्रत्येक नागरिक आहत एवं उद्देलित है। गुर्जर युवकों द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाते हुए तलवारों, सरियों से लैस होकर युवकों के साथ मारपीट की गई। फिर भी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा राजपूत समाज की गरीमा को ठेस पहुंचाने की दृष्टि से मुकदमें दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें कई निर्दोष व्यक्ति भी हैं। राजपूत समाज के प्रमुख नागरिकों द्वारा पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि समाज के युवकों के साथ मारपीट व आगजनी करने वाले के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें, राजपूत समाज के निर्दोष लोगों को छोड़ा जाए, पुलिस निष्पक्ष अनुसंधान करें तथा असामाजिक तत्वों के साथ जातीय अवधारणा से जुड़े लोगों को कानून व्यवस्था बनाने हेतु पाबन्द किया जावें। राजपूत समाज द्वारा 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। समाज ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि तीन दिवस में प्रकरण दर्ज नहीं किये गये एवं अपराधिक तत्वों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज उग्र आन्दोलन करेगा। कानून व्यवस्था बिगड़ने की जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। राजपूत समाज ने गुर्जर समाज से अपील की है कि इस व्यवसायिक लड़ाई को जातिगत द्वेषता का मुद्दा नहीं बनाए। बैठक में जौहर स्मृति संस्थान  अध्यक्ष राव नरेन्द्र सिंह, कर्नल रणधीर सिंह, सहदेव सिंह, ऋतुराज सिंह, गोवर्धनसिंह, मोहन सिंह, शक्ति सिंह, दिलीप सिंह, चमनपाल सिंह़, खुमाण सिंह, राजदीप सिंह, रघुवीर सिंह, नरेन्द्रसिंह, महिपाल सिंह, भंवर सिंह, लाल सिंह भाटी, सत्यवीर सिंह भाटी, कमलेन्द्रसिंह, प्रहलादसिंह, रणवीर सिंह आदि मौजूद थे।
 

Next Story