संदिग्ध मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग
चित्तौड़गढ़। गत दिनों निम्बाहेड़ा तहसील, कनेराघाटा क्षेत्र के लूणखंदा गांव निवासी कैलाश पिता मांगीलाल भील की संदिग्ध मृत्यु पर परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही नहीं किये जाने के विरोध में परिजन के साथ समाजजनों व ग्रामवासियों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर मामले में त्वरित कार्यवाही की मांग की। गोपीलाल पिता मांगीलाल भील द्वारा दिये गये ज्ञापन में बताया कि उसका भाई कैलाश भील जो कि गांव के ही श्रीलाल धाकड़ के मजदूरी का कार्य करता था। 16 फरवरी को कैलाश सुबह काम पर गया। शाम को उसकी मृत्यु की सूचना मिली। मालिक द्वारा करंट से मृत्यु की पुलिस रिपोर्ट को परिवाजनों ने गलत बताते हुए उसकी हत्या की आशंका जताई। मालिक द्वारा पुलिस कार्यवाही में परिवारजनों को दूर रहने के लिए गुमराह किया गया। मृत्यु के समय कैलाश के कान, नाक, हाथ, पैरों व कमर पर चोट के निशान व पहने कपड़े खोलकर महिला का लहंगा पहना कर अर्द्धनग्न अवस्था में छोड़ा गया था जो हत्या की आशंका को दर्शा रही थी। परिवारजनों द्वारा पुलिस में पुनः रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस द्वारा कोई तवज्जों नहीं दिये जाने व सुनवाई नहीं होने के चलते समाज के पन्नालाल, बालुराम, ख्यालीराम, भगवानलाल, बाबुलाल, मोहनलाल, रामलाल, राधाकिशन, प्रकाश, निर्मल, हीरालाल, देवीलाल, विनोद रणा, लक्ष्मीनारायण, कमलेश, शेरूलाल, रतनलाल सहित परिवार के लोग, समाजजनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जाँच करा कर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की।