वीरांगना मां पुरीबाई कीर कल्याण बोर्ड गठन की मांग

वीरांगना मां पुरीबाई कीर कल्याण बोर्ड गठन की मांग
X


चित्तौड़गढ़। कीर समाज प्रतिनिधि मंडल किशनलाल के नेतृत्व में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से भेंट कर वीरांगना माँ पुरीबाई कीर कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर ज्ञापन सौंप कर विस्तृत चर्चा की। सहकारिता मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को मांग पूरी होने का आश्वासन भी दिया। ज्ञापन में बताया कि कीर समाज सिर्फ खेती पर निर्भर एक समाज है, जो अत्यन्त पिछड़ा हुआ है। इस वर्ग में प्रोत्साहन के अभाव में कोई उच्च पदों पर भी आसीन नहीं है। समाज शैक्षिक, राजनैतिक क्षेत्र में भी काफी पिछड़ा हुआ है। महिलाओं की स्थिति भी दयनीय है। समाज अधिकतर नदी, तालाबों में काश्तकारी करता है, तैराकी का अच्छा अनुभव रखने वाले युवा है। बोर्ड गठन से समाज को सम्बल मिलेगा तथा समाज उच्च शिक्षा एवं प्रगति में भागीदारी निभा सकेगा और मुख्यधारा से जुड़ पाएगा। इस अवसर पर किशनलाल़, सीताराम, नारायण, जगमोहन, दिनेश, कालुलाल, गोविन्द, बबलू,  बंशीलाल, जयकिशन, सत्यनारायण, दीपक, देवराज आदि उपस्थित रहे।
 

Next Story