ई-मित्र का मानदेय एवं दरों में बढ़ोतरी की मांग

ई-मित्र का मानदेय एवं दरों में बढ़ोतरी की मांग
X


चित्तौड़गढ़। ई-मित्र सेवा संस्थान का गठन किया गया जिसके निमित प्रथम बैठक भोई खेड़ा स्थित संगम महादेव परिसर में आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। संगठन में सरंक्षक पंकज बाघमार, बाबु भास्कर, अध्यक्ष रवि कोठारी, कोषाध्यक्ष रामरतन कुमावत, सचिव अंकित दाधीच, उपाध्यक्ष हरीश तेली, हीरालाल मीणा, संगठन मंत्री ज्ञानेश्वर पुरी, नरेन्द्र सेन, सहसचिव पप्पु रेगर, सन्नाउल्ला खान, सदस्य साजिद खान, श्यामलाल गुर्जर, कालुलाल धाकड़, रेहना हुसैन, तेसु कुमारी शर्मा, रमेशचन्द्र चौखड़ा, नारायणलाल पुरोहित, नारायणलाल तेली, नन्दकिशोर लोहार को सम्मिलित किया गया। बैठक में सरकार द्वारा तय की गई दरों में बढ़ोतरी कर पूरी राशि ई-मित्र संचालक को मिलनेे, अपडेशन का समय निर्धारित करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। सरकार द्वारा समय-समय पर केम्प लगाए जाते हैं, जिसके लिए ई-मित्र संचालकों को मजबूर करके दुकान बन्द करवाकर उन्हें केम्प में फ्री सेवा दिलवाई जाती है, जो गलत हैं। संचालकों की ड्यूटी लगाए जाने पर उनको मशीनरी लाने-ले जाने के लिए भाड़ा एवं मानदेय की मांग रखी गई। इस दौरान पंकज बाघमार, अंकित दाधीच, हरीश तेली, हिरालाल मीणा, ज्ञानेश्वर पुरी, नरेन्द्र सेन, सन्नाउल्ला खान, कालुलाल धाकड़, रेहाना हुसैन, रमेशचन्द्र चौखड़ा, नारायणलाल पुरोहित, नारायणलाल तेली, साजिद खान, सुनील तेली, पीयूष माली मौजूद थे।
 

Next Story