नाले में डूबने से युवक की मौत को लेकर मुख्यमंत्री से राहत व कार्यवाही की मांग

X
By - Bhilwara Halchal | IST
भीलवाडा। भीलवाडा नगर परिषद के क्षैत्र में कल हुई बारिश में शहर के व्यस्तम मार्ग काॅलेज रोड पर नालो के चोक होने एवम् सिवरेज की अव्यवस्थित व्यवस्था के चलते नालो में व सड़को पर आये भारी पानी के बहाव में स्कूटी सवार छात्र भविष्य नामक युवा की अकाल मृत्यु हो गई जिससे उसके परिवार पर अकारण आपदा का कहर टूट पडा तथा शहर में सफाई एवं सिवरेज की लाइन की अव्यवस्था की पोल खुल गई ।
इसे लेकर यंग बिग्रेड सेवादल के प्रदेश सचिव एवं एनएसयूआई छात्र नेता जिशान शेख ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन को पीडित परिवार को उचित मुआवजा देने एवं संबंधित दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की ।
Next Story