निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई कर निलंबित करने की मांग
भीलवाड़ा बीएचएन। भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने सीसीबी के पूर्व चेयरमैन भंवरु खान द्वारा अपना नाम बनेड़ा तहसील के सरदारनगर ग्राम सेवा सहकारी समिति में सदस्य के रूप में दर्ज होने के बावजूद चुनाव अधिकारी को दबाव में लेकर शाहपुरा तहसील के अरनिया घोड़ा ग्राम सहकारी समिति में अपना नाम जुड़वा कर चुनाव लड़ने के मामले को लेकर जिला कलेक्टर तथा सहकारी समितियों के चुनाव प्रभारी अधिकारी अरविंद ओझा से मुलाकात की l भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल एवं सहकारी समितियों के चुनाव प्रभारी दिए दस्तावेजों में बताया कि भंवर खान पिता धन्ने खान निवासी भीमपुरा सरदार नगर द्वारा दिनांक 6 सितंबर को सरदार नगर ग्राम सेवा सहकारी समिति में संचालक मंडल सदस्य के रूप में अपना नामांकन वार्ड संख्या 2 से भरा गया था जहां नामांकन पत्र सही पाए जाने पर नारियल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया l लेकिन भंवरु खान ने अपनी हार को देखते हुए शाहपुरा के अरनिया घोड़ा सहकारी समिति के रिकॉर्ड में हेराफेरी करते वे फर्जी सदस्य के रूप में प्रवेश संख्या 386 पर मोहम्मद हुसैन खान पिता भूरे खां के स्थान पर अपना नाम दर्शाते हुए गलत तौर पर नामांकन भर दिया नागरिकों को होने पर चुनाव अधिकारी को शिकायत की लेकिन चुनाव अधिकारी द्वारा मिलीभगत कर दबाव में आकर मतदाता सूची में नाम नहीं होने के बावजूद उसे निर्विरोध घोषित कर दियाl नियमानुसार कोई भी व्यक्ति दो जगह चुनाव नहीं लड़ सकता तथा वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति का 2 स्थान पर नाम नहीं हो सकता l इन सब के बावजूद चुनाव अधिकारी द्वारा मनमानी करते हुए भंवर खान को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जो पूरी तरह से गैरकानूनी और अवैध है दूषित चुनाव प्रक्रिया के तहत किया गया है इसे रद्द किया जाना चाहिएl
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया किभाजपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भीलवाड़ा जिले में हो रहे सहकारिता के चुनाव में सत्ता के दबाव में अधिकारियों द्वारा मनमानी पूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं तथा भाजपा समर्थित सदस्यों को हराने के प्रयास किए जा रहे हैं भाजपा जिलाध्यक्ष तेली ने उक्त मामले में निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ शीघ्र कठोर विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित करने तथा चुनाव को रद्द करने की मांग की हैl भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने सहकारी समितियों में अनियमितता और भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने भ्रष्टाचार पूर्ण तरीके से मिलीभगत कर सत्ता के दबाव में गलत निर्णय कर भाजपा समर्थित सदस्यों को हराने का प्रयास किया तो अधिकारियों के खिलाफ विभागीय और अपराधिक कार्रवाई के मामले दर्ज कराए जाएंगे l