दिल्ली से कटरा बन्दे भारत ट्रेन का पठानकोट कैंट में ठहराब की राज्य सभा में मांग
नई दिल्ली। राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी ने राज्य सभा में बोलते हुए दिल्ली से कटड़ा के बीच चलने बाली बंदे भारत रेलगाड़ी का पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर दो मिनट ठहराव निर्धारित करने का अनुरोध किया है
उन्होंने संसद में रेलवे मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को बताया कि मां वैष्णो देवी दर्शन के बाद अधिकांश तीर्थयात्री हिमाचल प्रदेश के देवी दर्शन करने के अभिलाषी होते हैं और हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों मां चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, चामुंडा देवी, बगलामुखी और शिव आराध्य स्थल बैजनाथ धाम की यात्रा के इच्छुक रहते हैं लेकिन इस ट्रेन के पठानकोट में ठहराव न होने की वजह से उन्हें परेशानियां और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा की इस ट्रेन के पठानकोट में ठहराव से चंबा, कांगड़ा के पर्यटक स्थलों के अतिरिक्त पंजाब जाने वाले यात्रियों को भी विशेष सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया इस प्रीमियम ट्रेन में ज्यादातर अमीर और धनाढ्य श्रेणी के लोग सफर करते है और उन्हें पठानकोट में ठहराव की सुविधा से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को पंख लगेंगे।