नये जिलों के शिक्षकों की वरिष्ठता प्रभावित नहीं करने की मांग

नये जिलों के शिक्षकों की वरिष्ठता प्रभावित नहीं करने की मांग
X

 

 

भीलवाड़ा(पिकू खोतानी)राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने शिक्षा मंत्री व प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा को ज्ञापन भेजकर नवगठित संभागों व जिलों में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापकों व अध्यापकों की आगामी सत्र में होने वाली पदोन्नति,स्थानांतरण,समानीकरण,6-डी आदि प्रक्रियाओं में इनके पूर्व के जिले व संभाग की वरिष्ठता को मानते हुए इसे प्रभावित नहीं करने की मांग की है। संगठन के प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में नए संभागों व जिलों का गठन किया है।नवगठित संभागों व  जिलों में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापकों व  अध्यापकों की सत्र 2023 -  24 तक की वरिष्ठता सूची पूर्व के संभागों व जिलों के अनुसार ही रखते हुए उनकी सत्र 23-24 तक की बकाया डीपीसी करने की मांग की गई है। दिए गए ज्ञापन में सत्र 2024-25 से इन शिक्षकों की नवगठित संभागों व जिलों के अनुसार वरिष्ठता सूचियां निर्धारित कर ही डीपीसी करने,साथ ही भविष्य में होने वाली डीपीसी,स्थानांतरण,समानीकरण,6-D प्रक्रिया आदि में  नवगठित जिलों से सम्बंधित शिक्षकों की पूर्व की वरिष्ठता को शामिल करने की मांग की गई है।संभागों व जिलों का गठन चूंकि राज्य सरकार ने किया है,अतः इन जिलों में कार्यरत शिक्षकों को विकल्प के आधार नए जिले व संभाग का चयन करने पर किसी भी सूरत में इनकी वरिष्ठता का विलोपन नहीं किया जाना चाहिए। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने नवगठित संभागों व जिलों में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापकों व अध्यापकों की आगामी सत्र में होने वाली पदोन्नति,स्थानांतरण,समानीकरण,6-डी प्रक्रिया में इनके पूर्व के जिले व संभाग की वरिष्ठता को प्रभावित नहीं करने की मांग राज्य सरकार से की है।

Next Story