नये जिलों के शिक्षकों की वरिष्ठता प्रभावित नहीं करने की मांग

नये जिलों के शिक्षकों की वरिष्ठता प्रभावित नहीं करने की मांग

 

 

भीलवाड़ा(पिकू खोतानी)राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने शिक्षा मंत्री व प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा को ज्ञापन भेजकर नवगठित संभागों व जिलों में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापकों व अध्यापकों की आगामी सत्र में होने वाली पदोन्नति,स्थानांतरण,समानीकरण,6-डी आदि प्रक्रियाओं में इनके पूर्व के जिले व संभाग की वरिष्ठता को मानते हुए इसे प्रभावित नहीं करने की मांग की है। संगठन के प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में नए संभागों व जिलों का गठन किया है।नवगठित संभागों व  जिलों में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापकों व  अध्यापकों की सत्र 2023 -  24 तक की वरिष्ठता सूची पूर्व के संभागों व जिलों के अनुसार ही रखते हुए उनकी सत्र 23-24 तक की बकाया डीपीसी करने की मांग की गई है। दिए गए ज्ञापन में सत्र 2024-25 से इन शिक्षकों की नवगठित संभागों व जिलों के अनुसार वरिष्ठता सूचियां निर्धारित कर ही डीपीसी करने,साथ ही भविष्य में होने वाली डीपीसी,स्थानांतरण,समानीकरण,6-D प्रक्रिया आदि में  नवगठित जिलों से सम्बंधित शिक्षकों की पूर्व की वरिष्ठता को शामिल करने की मांग की गई है।संभागों व जिलों का गठन चूंकि राज्य सरकार ने किया है,अतः इन जिलों में कार्यरत शिक्षकों को विकल्प के आधार नए जिले व संभाग का चयन करने पर किसी भी सूरत में इनकी वरिष्ठता का विलोपन नहीं किया जाना चाहिए। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने नवगठित संभागों व जिलों में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापकों व अध्यापकों की आगामी सत्र में होने वाली पदोन्नति,स्थानांतरण,समानीकरण,6-डी प्रक्रिया में इनके पूर्व के जिले व संभाग की वरिष्ठता को प्रभावित नहीं करने की मांग राज्य सरकार से की है।

Next Story