सार्वजनिक शौचालय, मूत्रालय निर्माण व अतिक्रमण हटाने की पालिका अध्यक्ष से की मांग

हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसुरी) नगर पालिका कस्बे में मुख्य बाज़ार में एक भी सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय नहीं है! अव्यवस्थाओं के चलते ग्राहकों, राहगीरों एवं दुकानदारों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है l नया बाजार के व्यापारी कृष्ण गोपाल लड्ढा ने शुक्रवार को मुख्य बाज़ार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण करने एवं बाजार से अतिक्रमण हटाने की नगरपालिका अध्यक्ष से मांग की है ।
शहर के बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से सड़कें सिकुड़ कर रह गई हैं। इससे जहां खरीदारी करने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं किसी आपात स्थिति में यहां पर एंबुलेंस फायरब्रिगेड की गाड़ी तक नहीं पहुंच पाती। इससे शहर के बाशिंदों को भी परेशानी है। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग में होली चौक से मस्जिद चौक भी अतिक्रमण का शिकार है। इसके दोनों तरफ दुकानदारों की ओर से सड़क पर अतिक्रमण किया गया है। वहीं इन निर्माण कार्यों के आगे वाहन खड़े किए जाने के कारण मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। पत्र के माध्यम से सार्वजनिक शौचालय मूत्रालय एवं अतिक्रमण हटाने की मांग की है।