100 फीट रोड को निरस्त करने, एलिवेटेड रोड़ बनाने व मकानों के पट्ठे देने की मांग, कलक्टर व यूआईटी सचिव को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा। सौ फिट रोड जोधड़ास से मेवाड़ मील तक रोड मास्टर प्लान 2035 के अंदर जो रोड प्रस्तावित 12 रोड है उसमें सम्मिलित नहीं है। केवल मास्टर प्लान 2035 के अंदर मेवाड़ मील से लेकर चित्तौड़गढ़ बाईपास तक है. फिर भी मास्टर प्लान के नाम पर ही यदि रोड बनाना वह चौड़ा करना जरूरी है तो इस रोड से पहले ऐसे 12 रोड है जो मास्टर प्लान में है. उनको चौड़ा करना जरूरी है । पहले उन पर कार्यवाही की जाए जो अति आवश्यक है. फिर भी भू-माफियाओं ने कुछ लोगों को आगे कर इस रोड को निकलवाना चाहते हैं जिससे उनकी जमीनों के भाव बढ़ सके और वह अपनी जमीनो को महंगे दामों में बेच सकें । इसी के संदर्भ में कुछ अराजनैतिक दल धरना प्रदर्शन करके उन भू-माफियाओं पर मदद करके प्रशासन पर दबाव बना रहे है।
गायत्री नगर संघर्ष समिति प्रतिनिधि मंडल ने आज जिला कलक्टर व यूआईटी सचिव को ज्ञापन सौंंपकर मांग की है कि इस रोड को एलिवेटेड रोड बना देंवे या फिर रेलवे की जो 100 फीट जगह है उसमें से कुछ जमीन लेकर रोड बनाने का कार्य किया जा सकता है। जिस प्रकार रामधाम के पास भी रेलवे की जमीन के अंदर यूआईटी ने दुकानें बनाई है उसी प्रकार रोड बना सकते हैं जिससे गरीबों के मकान भी नहीं टूटेंगे।
उक्त रोड पर काफी परिवार निम्न आय वालों के मकान है तथा यह एक सोची समझी साजिश के तहत इन गरीब परिवारों को उजाड़ कर बेदखल करना चाहते हैं। अगर इन गरीब परिवारों के मकान को धराशाही किया जाता है तो गरीब कभी भी अपना आशियाना नहीं बना सकते हैं । गायत्री नगर निवासियों ने प्रशासन को इस प्रस्तावित रोड को निरस्त करवा कर सभी पीड़ित लोगों को पट्टे जारी करने के निर्देश दिलाने की मांग की है ।