बढती चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग
चित्तौड़गढ़। चोरी गये ट्रेक्टर, ट्रोली को बरामद करने, क्षेत्र में बढ़ती चोरियों पर लगाम लगाने एवं निकुंभ में तेनात पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर नन्नाणा ग्रामवासियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। शोकिन कुमार मेनारिया, भूरालाल, जवानसिंह, राजू सेन, देवीलाल, उदयसिंह, देवसिंह, सुनील, बबलू, पूरण, किशन, कमलेश, भूरालाल, विक्की सेन, मोहित, गणपत, ईश्वर, राहुल, विक्रम, श्यामसिंह, गोविन्द सेन सहित नन्नाणा ग्रामवासियों ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि नन्नाणा निवासी देवीलाल गायरी का ट्रेक्टर मय ट्रोली 6 जुलाई रात्रि को चोरी हो गया जिसकी तलाश किये जाने पर भी नहीं मिला। पुलिस थाना निकुंभ में रिपोर्ट के साथ ही फुटेज उपलब्ध कराये गये लेकिन आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई वहीं समझौता कार्यवाही में निकुंभ थाने में कार्यरत कान्स्टेबल द्वारा रुपये मांगने की शिकायत की गई। समस्त ग्रामवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर ट्रेक्टर चोरी में प्रभावी कार्यवाही कराने, थाने में कार्यरत कान्स्टेबल को हटाने एवं क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों की रोकथाम किये जाने की मांग की।