अल्पवृष्टि से नष्ट हुई फसलों की राजस्व गिरदावरी करवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

अल्पवृष्टि से नष्ट हुई फसलों की राजस्व गिरदावरी करवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
X

निम्बाहेड़ा। चित्तौडग़ढ़-प्रतापगढ़ सहित पूरे राजस्थान में इस वर्ष सामान्य से आधी बरसात भी नहीं होने के कारण क्षेत्र में किसानों की फसल में खराबे की राजस्व गिरदावरी की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों एवं भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृपलानी ने बताया कि इस वर्ष सामान्य से आधी बारिश भी नहीं होने के कारण क्षेत्र में किसानों की मक्का, सोयाबीन, मूंगपफली, उड़द आदि में फसलें 70 प्रतिशत से अधिक सूख कर नष्ट हो चुकी है।
उन्होने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जल की कमी से सिंचाई के सभी स्त्रोत जलाशय, तालाब, कुएं आदि खाली पड़े हैं, वहीं दूसरी ओर अघोषित बिजली कटौती से किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। जिसके कारण किसान अपने खेतों में बची हुई फसल को भी सिंचित नहीं कर पा रहे हैं।
ज्ञापन के माध्यम से भाजपा नेताओं एवं किसानों ने सीएम अशोक गहलोत से किसानों पर हुंई प्राकृतिक आपदा को मद्देनजर रखते हुए अविलम्ब राजस्व गिरदावरी के आदेश जारी कर किसानों को राहत देने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व मंत्री कृपलानी के साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, विधानसभा संयोजक एवं प्रधान बगदीराम धाकड़, उपप्रधान जगदीश आंजना, नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर, पूर्व सरपंच शम्भूलाल जाट, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शक्तावत, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़, नगर उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, पूर्व उपप्रधान मेघराज जाट, बांगरेड़ा मामदेव सरपंच राजेश धाकड़, कोटडी कलां पारस जैन, सरपंच प्रतिनिधी राधेश्याम टेलर केली, अम्बालाल मीणा जलिया, दशरथ धाकड़ बडौली माधोसिंह, गणेश दान चारण मण्डला चारण, विधानसभा बूथ संयोजक रत्नेश छाजेड़, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पंस सदस्य प्रकाश अन्यावडा, सत्यप्रकाश मेनारिया, सुनिल जाट, गिरधारीलाल जाट, ओमप्रकाश जाट, जगदीश धाकड़ सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।

Next Story