मुख्य सिटी सब्जी मंडी के बाहर अतिक्रमण को हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

X
By - Bhilwara Halchal |13 Sept 2023 10:06 AM
चित्तौडगढ। क्षेत्रवासियो ने एक जुट होकर मांग की कि सिटी सब्जी मण्डी, पावटा चौक पर शहर की मुख्य सब्जीमंडी स्थित है तथा सब्जी मंडी के स्थान होने के बावजूद भी बाहर सडक पर नाजायज रूप से अतिक्रमण कर रखा है तथा नगर परिषद व पुलिस प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। जबकि सब्जी मंडी के अन्दर समस्त सुविधाए उपलब्ध है, इसके बावजूद भी विधि विरूद्व तरीके से व्यवसाय किया जा रहा है तथा पार्किंग होने के बावजूद भी वाहन को सडके बीच मे खडा कर देते है।
मुख्य सिटी सब्जी मंडी के बाहर की सडक़ पर अवैध अतिक्रमण को हटवाने बाबत ज्ञापन सौपा साथ ही बीच मे वन बाई वन डिवाईडर का निर्माण किये जाने की मांग की।
Next Story