दलित समाज की बन्दोली रोकने एवं समाजिक बहिस्कार के विरोध में धरना प्रदर्शन

दलित समाज की बन्दोली रोकने एवं समाजिक बहिस्कार के विरोध में धरना प्रदर्शन
X


चित्तौड़गढ़। समाजिक संगठनो द्वारा जिला कलेक्टर मुख्यलाय के बाहर दलित समाज के परिवार की बन्दोली रोकने तथा परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने के विरोध में भारी संख्या में धरना प्रदर्शन तथा मानव श्रृखंला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया बाद में मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर को दिया गया। घटनानुसार मंगलवाड थाना क्षेत्र के सारंगपुरा गाँव में गत 20 मई को प्रकाश चन्द्र पिता कवरलाल जटिया की बिंदोली को रोक कर डीजे चालक व डीजे के सहयोगियों, दुल्हे के परिवार व मेहमानों का असामाजिक तत्वो द्वारा रास्ता रोक उनके साथ मारपीट करते हुए जातिगत गालिया दी तथा डीजे टेम्पो में तोड़फोड़ कर चालक का मोबाईल व टेम्पो की चाबिया चुरा ली। इस घटना का मुकदमा मंगलवाड थाना में देरी से दर्ज होने पर जाति पंचायत बुलाकर पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है। जिससे हताश और निराश होकर दलित परिवार ने समाजिक संगठनो के साथ मिलकर जिला कलेक्टर मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में रामेश्वर लाल, चंपालाल, किशनलाल, सोहनलाल, बाबुलाल, लक्ष्मण, मूलचन्द, मोतीलाल, भगवानलाल, रतनलाल, हरलाल, मांगीलाल, प्रकाश मेघवाल, महेश कुमार कंजर, अजय, जवाहर लाल, मोहनलाल, शंकरलाल, हंसराज, मांगीलाल, पृथ्वीराज, मांगीलाल, मदनलाल ओजस्वी, मीरा मेघवाल, अशोक, प्रकाश, प्रेमचंद, राजेश मीणा, चमन, पिंटू, रामावतार, परसराम भील, माया मेघवाल, अम्बालाल सेरसिया, नरेन्द्र लोट, अंबालाल मेघवाल, लक्ष्मी लाल परमार, सोहनलाल, निर्मल देसाई, छगनलाल चावला पीड़ित परिवार से प्रकाश चंद्र, प्रहलाद, कंवरलाल, कैलाश चंद्र, किशनलाल आदि उपस्थित रहे।
 

Next Story