दलित समाज की बन्दोली रोकने एवं समाजिक बहिस्कार के विरोध में समाजिक संगठनो द्वारा धरना प्रदर्शन
चित्तौड़गढ़ । समाजिक संगठनो द्वारा जिला कलेक्टर मुख्यलाय के बाहर दलित समाज के परिवार की बन्दोली रोकने तथा परिवार का सामाजिक बहिष्कार किये जाने के विरोध में भारी संख्या में धरना प्रदर्शन तथा मानव श्रृखंला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया बाद में मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिख जिला कलेक्टर को दिया गया ।
घटना मंगलवाड थाना क्षेत्र के सारंगपुरा गाँव में 20 मई 2023 को प्रकाश चन्द्र पिता कवरलाल जटिया की बिंदोली को रोक कर डीजे चालक व डीजे के सहयोगियों, दुल्हे के परिवार व मेहमानों का असामाजिक तत्वो द्वारा रास्ता रोक उनके साथ मारपीट की, जातिगत गालिया दी तथा डीजे टेम्पो में तोड़फोड़ कर चालक का मोबाईल व टेम्पो की चाबिया चुरा ली इस घटना का मुकदमा मंगलवाड थाना में देरी से दर्ज हुआ, मुकदमा दर्ज होने कर बाद जाति पंचायत बुलाकर पुरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है।
जिससे हताश और निराश होकर दलित परिवार ने समाजिक संगठनो के साथ मिलकर जिला कलेक्टर मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय बैरवा समाज जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा, कोषाध्यक्ष चंपालाल बैरवा, संरक्षक किशनलाल चौथपुरा, जिला कोर कमेटी सदस्य सोहनलाल बैरवा पहूंना, जिला कोर कमेटी सदस्य बाबुलाल बैरवा धनेत, मीडिया प्रभारी लक्ष्मण बैरवा पावली, संगठन के संस्थापक मूलचन्द बैरवा घोसुण्डी, मोतीलाल बैरवा चौथपुरा, भगवानलाल मेडीखेडा, रतनलाल मेडीखेडा, समता संगठन राजस्थान से हरलाल बेरवा, एडवोकेट मांगीलाल बेरवा, भीम आर्मी पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश मेघवाल, महेश कुमार कंजर, अजय बेरवा, राजस्थान मेघवाल परिषद जिला अध्यक्ष जवाहर लाल मेघवाल, मोहनलाल मेघवाल, शंकरलाल बिलड़ी, अजाक से हंसराज सालवी, मांगीलाल मेघवाल बिलोट, पृथ्वीराज मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, दलित साहित्य अकादमी जिला अध्यक्ष मदनलाल ओजस्वी , भीम आर्मी भारत एकता मिशन आजाद समाज पार्टी से शेट्टी वाल्मीकि मीरा मेघवाल अशोक बेरवा प्रकाश मेघवाल प्रेमचंद सालवी, मीणा समाज विकास संस्थान से राजेश मीणा, चमन मीणा पिंटू मीणा, राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स से रामअवतार मीणा, कॉमरेड परसराम भील, मेगा भील भील्याखेडा, आजाद समाज पार्टी की संभाग प्रभारी माया मेघवाल, बामसेफ के जिलाध्यक्ष अम्बालाल सेरसिया, नरेन्द्र लोट, भारत मुक्ति मोर्चा से अंबालाल मेघवाल, कांग्रेस अंबेडकर सेवा दल से लक्ष्मी लाल परमार, अखिल भारतीय मेवाड़ बेरवा महासभा से सोहनलाल बेरवा, डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी चित्तौडगढ जिला उपाध्यक्ष निर्मल देसाई, अंबेडकर विचार मंच से छगनलाल चावला पीड़ित परिवार से प्रकाश चंद्र प्रहलाद कंवरलाल कैलाश चंद्र किशनलाल आदि उपस्थित रहे।