मातृकुण्डिया बांध से पानी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

मातृकुण्डिया बांध से पानी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
X


चित्तौड़गढ़। कपासन क्षेत्र के सिंहपुर गांव के निवासियों ने क्षेत्र में पानी की किल्लत होने पर मातृकुंडिया बांध से फिल्टर नहर द्वारा डिंडोली तालाब, सरोपा तालाब, सिंहपुर तालाब, तुंबड़िया तालाब में पानी की सप्लाई चालू करवाने के संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बताया कि विगत 4 वर्षों से क्षेत्र में लगभग अकाल जैसी स्थिति बनी हुई है, जहां पर पानी की बहुत किल्लत होने के साथ ही क्षेत्र की यह अति आवश्यक मांग हैं। मातृकुंडिया बांध से पानी ओवर फ्लो होकर आगे बांधो को भरता हुआ बांध की ओर जा रहा है, जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है, अतः मातृकुंडिया बांध का पानी डिंडोली तालाब में सप्लाई किया जाए, जिससे चित्तौड़गढ़ व कपासन दोनों ही क्षेत्रों की किसानों को इससे फायदा होगा। दोनों क्षेत्रों के लोग इस पानी को पीने के लिए एवं कृषि के उपयोग में ले सकेंगे, इस क्षेत्र का जलस्तर भी काफी बढ़ जाएगा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की कि मातृकुंडिया से डिंडोली व तुबड़िया बांध के बीच में बने छोटे व बड़े एनीकट तालाब को भरने से क्षेत्र के किसानों को काफी राहत व पानी की समस्याओं से निजात मिल सकेगी। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
 

Next Story